G7 Summit 2022 : G-7 सम्मिट में यूपी प्रोडक्ट्स का जलवा, PM मोदी ने US प्रेसिडेंट को गिफ्ट की बनारस की मीनाकारी…

पीएम मोदी जर्मनी में हो रही जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे. एक बार फिर पीएम ने विश्व मंच पर भारत की प्रतिभा को एक बार फिर साबित किया है. G-7 सम्मिट में यूपी के प्रोडक्ट्स का जलवा रहा. यूपी के ODOP उत्पादों ने विश्व पटल पर धूम मचाई. पीएम मोदी ने US प्रेसिडेंट को बनारस की गुलाबी मीनाकारी गिफ्ट की. जापान के पीएम को ब्लैक पॉटरी के उत्पाद गिफ्ट किए.

ब्रिटेन के पीएम को बुलंदशहर के प्लेटिनम हैंड पेंटेड टी-सेट गिफ्ट किया. फ्रांस के प्रेसिडेंट को कन्नौज का इत्र,जरी जरदोजी का बॉक्स दिया. इटली के पीएम को आगरा का बना मार्बल इनले टेबल टॉप गिफ्ट किया. जर्मन चांसलर को मुरादाबाद के पीतल से बने खूबसूरत पॉट गिफ्ट किया. सेनेगल प्रेसीडेंट को सीतापुर की कॉटन दरी गिफ्ट दी. इंडोनेशियन प्रेसिडेंट को राम दरबार की प्रतिमूर्ति तोहफे में दी.

सोमवार को जर्मनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G-7 शिखर सम्मलेन में अपना संबोधन दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जलवायु प्रतिबद्धताओं के प्रति भारत का समर्पण उसके प्रदर्शन से स्पष्ट है. जलवायु, ऊर्जा और स्वास्थ्य पर G-7 सत्र में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने नौ साल पहले ही गैर-जीवाश्म स्रोतों से 40 प्रतिशत ऊर्जा क्षमता का लक्ष्य हासिल कर लिया था.

उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि, हालांकि दुनिया की 17 प्रतिशत आबादी भारत में रहती है, फिर भी वैश्विक कार्बन उत्सर्जन में भारतीय आबादी का योगदान केवल 5 प्रतिशत है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि “यह एक गलत धारणा है कि गरीब देश पर्यावरण को अधिक नुकसान पहुंचाते हैं. लेकिन भारत का 1,000 से अधिक वर्षों का इतिहास इस दृष्टिकोण का पूरी तरह से खंडन करता है. प्राचीन भारत ने अपार समृद्धि का समय देखा है.”

बता दें कि इससे पहले जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने G-7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया. G-7 समिट के दौरान दुनिया के सात सबसे अमीर देशों के नेताओं के बीच यूक्रेन पर रूसी आक्रमण, खाद्य सुरक्षा और आतंकवाद विरोधी सहित विभिन्न महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर चर्चा भी हुई.

Related Articles

Back to top button
Live TV