गैंगस्टर सोनू कनौजिया भाजपा में शामिल, इसपर दर्ज हैं लूट, हत्या, अपहरण सहित 21 मुकदमें

पुलिस उसके एनकाउंटर के लिए तलाश रही थी। लेकिन कल सोनू, आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप के यहां आयोजित कार्यक्रम में पहुंचा।

बरेली में गैंगस्टर सोनू कनौजिया ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। सोनू पर हत्या, लूट, अपहरण, एक्सटोर्शन, हत्या का प्रयास, जमीन कब्जा करने के 21 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस उसके एनकाउंटर के लिए तलाश रही थी। लेकिन कल सोनू, आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप के यहां आयोजित कार्यक्रम में पहुंचा। जहां कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने उसे पटका पहनाकर बीजेपी में शामिल कराया। सोनू कनौजिया पहले समाजवादी पार्टी में भी रहा है। बरेली पुलिस के रिकॉर्ड में इस पर गैंगस्टर और NSA भी लगा है।

बता दें कि बुधवार को आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप के कैंप कार्यालय पर बूथ अध्यक्षों की बैठक बुलाई गई थी। जहां कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, आंवला सांसद, क्लस्टर प्रभारी पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने सोनू के गले में भाजपा का पटका पहनाकर उन्हें पार्टी में शामिल किया।  

सोनू के पार्टी में आने की पुष्टि करते हुए आंवला सांसद के मीडिया प्रभारी राहुल कश्यप ने बताया,  भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर सोनू ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सोनू करे पार्टी में शामिल होने से सपा प्रत्याशी का चुनाव कमजोर हो गा।

Related Articles

Back to top button