गंगुबाई काठियावाड़ी: जानें फ्यूचर प्लान को लेकर क्या कहा है आलिया भट्ट ने, छोड़ देंगी एक्टिंग करियर?

बॉलीवुड की सुपरस्टार आलिया भट्ट ने अपने दमदार अभिनय से मनोरंजन जगत में बेहद अलग पहचान बना ली है। इन दिनों आलिया अपनी अपकमिंग फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी की प्रमोशन में लगी हुई हैं। ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से आलिया लगातार सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। एक्ट्रेस का बेबाक अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया भी है कि उन्होंने इस फिल्म के किरदार में ढलने के लिए काफी मेहनत की है।

एक इंटरव्यू के दौरान आलिया भट्ट ने अपने फ्यूचर प्लानिंग के बारें में बात करते हुए कहा, अगर मैं एक प्रोड्यूसर हूं और मुझे मुनाफा हो रहा है तो ये मेरे लिए बड़ी बात होगी।’ आलिया ने कहा, ‘मेरे लिए ये सिर्फ पैसे के लिए नहीं, ये मेरे उस जगह पहुंचने के बाद होगा, जहां मुझे लगेगा कि मैं उस अच्छी पॉजिशन पर हूं जहां नए टैलेंट को सपोर्ट कर सकती हूं। यह सिर्फ मेरे इंजन को फ्यूल करने के लिए नहीं है… मैं उस फ्यूल को इस्तेमाल कर सकती हूं और उससे दूसरे इंजन्स को भी फ्यूल दे सकती हूं। आखिरी में हस सब सिनेमा के लिए कर रहे होंगे।’

आलिया ने इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘अगर आप मेरे 10 ईयर प्लान के बारे में पूछेंगे तो मेरे प्रोडक्शन हाउस को बनाना मेरा प्लान है।’

Related Articles

Back to top button