FPO रद्द करने को लेकर बोले गौतम अडानी – “निवेशकों का हित सर्वोपरि, मार्केट में उतार-चढ़ाव को देखते हुए लिया फैसला”

उन्होंने अपने बयान में कहा, "इन असाधारण परिस्थितियों को देखते हुए, कंपनी के बोर्ड ने महसूस किया कि इस मुद्दे पर आगे बढ़ना नैतिक रूप से सही नहीं होगा." उन्होंने कहा, "निवेशकों का हित सर्वोपरि है और इसलिए उन्हें किसी भी संभावित वित्तीय नुकसान से बचाने के लिए, बोर्ड ने एफपीओ के साथ आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया है."

कुछ दिनों पहले अडानी समूह के चेयरपर्सन गौतम अडानी ने 20 हजार करोड़ रुपयों का एक फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर लांच किया था. जिसे निवेशकों का पूरा समर्थन मिला और ऑफर को निवेशकों ने पूर्णतः सब्सक्राइब कर लिया था. इस बीच बुधवार देर शाम अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड ने अपना फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर निरस्त कर दिया.

अचानक से हुए इस निरस्तीकरण को लेकर गुरूवार को गौतम अडानी ने कहा कि कंपनी ने बाजार की अस्थिरता को देखते हुए यह फैसला लिया है. उन्होंने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा, “यह मौजूदा बाजार की स्थिति में “नैतिक रूप से सही” नहीं होगा. बाजार आज की तारीख में अभूतपूर्व रहा है, और हमारे स्टॉक के कीमत में दिन के दौरान काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है.”

उन्होंने अपने बयान में कहा, “इन असाधारण परिस्थितियों को देखते हुए, कंपनी के बोर्ड ने महसूस किया कि इस मुद्दे पर आगे बढ़ना नैतिक रूप से सही नहीं होगा.” उन्होंने कहा, “निवेशकों का हित सर्वोपरि है और इसलिए उन्हें किसी भी संभावित वित्तीय नुकसान से बचाने के लिए, बोर्ड ने एफपीओ के साथ आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया है.”

गौतम अडानी ने निवेशकों को धन्यवाद देते हुए कहा, “पिछले सप्ताह स्टॉक में उतार-चढ़ाव के बावजूद, कंपनी, इसके व्यवसाय और इसके प्रबंधन में आपका विश्वास हमें आपके प्रति बेहद आश्वस्त और विनम्र बनाता है.” उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा, “हमारी कंपनी के फंडामेंटल मजबूत हैं. हमारी बैलेंस शीट और संपत्ति भी बेहद मजबूत है. हमारा EBITDA स्तर और नकदी प्रवाह बहुत मजबूत रहा है और हमारे पास अपने ऋण दायित्वों को पूरा करने का एक त्रुटिहीन ट्रैक रिकॉर्ड है. हम दीर्घकालिक मूल्य निर्माण पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखेंगे और विकास को आंतरिक रूप से उपार्जन के लिए प्रबंधित किया जाएगा.”

गौतम अडानी ने बाजार में स्थिरता आने के बाद अपनी पूंजी बाजार रणनीति की समीक्षा करने की बात कही. उन्होंने यह भी कहा, “हमारा ESG पर खासा फोकस है और हमारा हर बिजनेस जिम्मेदार तरीके से वैल्यू क्रिएट करता रहेगा. हमारे शासन के सिद्धांतों का सबसे मजबूत सत्यापन, कई अंतरराष्ट्रीय साझेदारियों से आता है, जिन्हें हमने अपनी विभिन्न संस्थाओं में बनाया है.” अडानी समूह के चेयरपर्सन ने निवेशकों को धन्यवाद देते हुए उनके भरोसे के लिए उनका आभार जताया.

Related Articles

Back to top button
Live TV