![](https://bharatsamachartv.in/wp-content/uploads/2022/07/GAY3.jpg)
कोलकाता में हुई शादी देशभर में लोगो का ध्यान खींच रही है. कोलकाता में एक गे कपल ( Gay कपल ) की शादी खूब चर्चा बटोर रही है. फैशन डिज़ाइनर अभिषेक रे ने अपने दोस्त चैतन्य शर्मा के साथ शादी का आयोजन किया है. दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे और एक दूसरे से शादी करना चाहते थे.
![](https://bharatsamachartv.in/wp-content/uploads/2022/07/GAY.jpg)
एक रिपोर्ट के मुताबिक अभिषेक और चैतन्य ने हिन्दू रीति – रिवाजों से शादी की है. इनकी शादी बंगाली और मारवाड़ी रीति -रिवाज़ों से हुई. दोनों की शादी परिवारवालों की मर्जी से हुई है. उनकी शादी में पंडित ने मंत्रोउच्चारण किया और दोनों ने एक दूसरे के साथ अग्नि को साक्षी मानकर फेरे लिए. दोनों की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
![](https://bharatsamachartv.in/wp-content/uploads/2022/07/GAY1.jpg)
इसके पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चके है. जहा समलैंगिक वविवाह की खबर आयी है. इसी बीच एक सूत्रों के मुताबिक शादी कराने वाली पंडित ने बताया की उन्हें जेंडर स्पेसिफिकेशन की वजह से कई बार मंत्रोच्चरण करने में दिक्क्त आयी.
![](https://bharatsamachartv.in/wp-content/uploads/2022/07/GAY2.jpg)