
रिपोर्ट – लोकेश राय
गाजियाबाद के साइबर सेल ने ऐसे गैंग का खुलासा किया है जो इंश्योरेंस और लोन दिलाने के नाम पर लोगों से कैंसिल चेक लेकर उसमें फर्जीवाड़ा कर मोटी रकम खाते से निकाल लिया करते थे। ठग इसके लिए एक मैजिक पेन का इस्तेमाल करते थे। जिस भी शख्स के पास वह एजेंट बनकर जाते, उनसे एक कैंसिल चेक अपने मैजिक पेन से भरवा लेते थे। जिसके बाद में सिग्नेचर को छोड़कर बाकी सारी डिटेल आग के ऊपर रखने से खत्म कर। नई डिटेल भर के चेक को भुना लेते थे।
गाजियाबाद- साइबर सेल ने 2 शातिर ठगों को अरेस्ट किया, मैजिक पेन की मदद से लोगों से करते थे ठगी, चेक पेमेंट में फर्जी आधार का करते थे प्रयोग, ठगों से मैजिक पेन, 25 से ज्यादा चेक बरामद। #Ghaziabad
— भारत समाचार (@bstvlive) March 16, 2022
साइबर सेल ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मैजिक पेन, 32 चेक, आधार कार्ड और 10 मोबाइल फोन्स समेत अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। गाजियाबाद के नंद ग्राम थाने में इसी प्रकार के फर्जीवाड़े की शिकायत प्राप्त हुई थी। जिस पर साइबर सेल ने इस पूरे प्रकरण की जांच की उन्हें इस खेल की जानकारी मिली, जिसके बाद आरोपी सुनील शर्मा और रजनी कांत शुक्ला को गिरफ्तार किया गया है।
सुनील पहले भी मेरठ से वर्ष 2019 में इसी प्रकार के फ्रॉड के मामले में उसे मेरठ पुलिस ने जेल भेजा था एसपी क्राइम दीक्षा शर्मा ने बताया कि साइबर सेल को पूछताछ में जानकारी मिली कि शिकायतकर्ता ने केवल कैंसिल चेक दिया था जब बैंक से इस पूरे प्रकरण की जांच की गई तो पता लगा कि उसमें अमाउंट भरा गया है जिसके बाद मैजिक पेन के इस्तेमाल करने की बात सामने आई।
पुलिस की अपील अपने ही पेन से भरें चेक
एसपी क्राइम दीक्षा शर्मा ने जांच के बाद लोगों से अपील की है कि वह चेक भरते समय अथवा कोई भी अहम दस्तावेज साइन करते समय किसी भी एजेंट के पेन का इस्तेमाल ना करें वह अपने हिप पेन का इस्तेमाल करें इससे इस प्रकार के फ्रॉड का रोका जा सकता है। ठगों ने इसी बात का ध्यान रखा था जब भी वह किसी क्लाइंट के पास जाते हैं और उनसे कैंसिल चेक लेते थे तो वह अपने मैजिक पेन से ही चेक की डिटेल भरवाते थे।