गाजीपुर: चर्चित उसरी कांड में मुख्तार अंसारी कल कोर्ट में देंगे गवाही, बृजेश सिंह को बनाया है मुख्य आरोपी

मुख्तार अंसारी के कल कोर्ट में पेशी को लेकर जिला प्रशासन हरकत में है। डीएम एसपी खुद भारी फोर्स के साथ न्यायालय परिसर में सुरक्षा को लेकर जायजा लिया। कल मुख्तार अंसारी के पेशी को लेकर चप्पा चप्पा पर कड़ी निगरानी में रहेगी।

गाजीपुर. मुख्तार अंसारी के कल कोर्ट में पेशी को लेकर जिला प्रशासन हरकत में है। डीएम एसपी खुद भारी फोर्स के साथ न्यायालय परिसर में सुरक्षा को लेकर जायजा लिया। कल मुख्तार अंसारी के पेशी को लेकर चप्पा चप्पा पर कड़ी निगरानी में रहेगी। गाजीपुर के बहुचर्चित उसरी चट्टी कांड के मुख्य आरोपी माफिया डॉन बृजेश सिंह के खिलाफ माफिया मुख्तार अंसारी की कोर्ट में गवाही होनी है। बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को पेशी के लिए कल एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट लाया जाएगा।

गाजीपुर के एमपी एमएलए कोर्ट ने माफिया मुख्तार अंसारी को 10 जनवरी यानी कल फिजिकल के तौर पर पेश होने का आदेश दिया है। 15 जुलाई 2001 में गाजीपुर के मोहम्मदाबाद के उसरी चट्टी पर मऊ जा रहे माफिया मुख्तार अंसारी के काफिले पर हमला हुआ था। जिसमें मुख्तार अंसारी के गनर और एक अन्य साथी की मौत हुई थी और कई लोग घायल हो गए थे।

मामले में मुख्तार अंसारी ने चर्चित उसरी कांड में माफिया बृजेश सिंह को मुख्य आरोपी बनाया है। उसी मामले में मुख्य गवाह मुख्तार अंसारी की गवाही के लिए एमपी एमएलए की कोर्ट ने फिजिकल के तौर पर मुख्तार अंसारी को पेश होने का आदेश दिया है। जिसको लेकर आज डीएम एसपी खुद कचहरी परिसर में भारी फोर्स के साथ सुरक्षा को लेकर जायजा लिया।

फिलहाल मामले में एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि कल मुख्तार अंसारी की हत्या के मामले में पेशी होनी है मुख्तार अंसारी के पेशी को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे साथ ही उन्होंने कहा कि न्यायालय परिसर समेत आसपास के इलाकों में सुरक्षा को लेकर कड़ी निगरानी की जाएगी सुरक्षा को लेकर पुलिस बल और पीएसी बल को भी लगाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button