
मऊ- घोसी उपचुनाव का घमासान अपने चरम पर पहुंच गया है. घोसी सीट को लेकर राजनीतिक गलियारों में बयान में खूब चर्चाओं में हैं.
सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर एक बार फिर से अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं. ओम प्रकाश राजभर ने अपने बयान में कहा कि सपाई मुझे चांद पर भेजने की तैयारी कर रहे है. उन लोगों के पास भ्रष्टाचार का पैसा है.
इसलिए चंद्रयान बनाकर मुझे चांद पर भेज देंगे. उपचुनाव के बाद अखिलेश का बाजा बजा देंगे.जब सपा हारेगी तो बाजा तो बजेगा ही.
ओपी राजभर ने शिवपाल यादव को पलटू राम कह दिया. वह अपने दल से चुनाव लड़ते तो बेहतर होता है.