GIS 2023: यूपी के विकास की बात, प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन तो राष्ट्रपति करेंगी समापन

तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आज से शुरू हो रहा है, यूपी के विकास पर मंथन होगा। पीएम मोदी तीन दिवसीय समिट का शुभारंभ करेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रविवार को समापन करेंगी

तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आज से शुरू हो रहा है, यूपी के विकास पर मंथन होगा। पीएम मोदी तीन दिवसीय समिट का शुभारंभ करेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रविवार को समापन करेंगी। पहले दिन 10 सत्र, दूसरे दिन 13 सत्र और आखिरी दिन 12 फरवरी को 11 सत्र आयोजित होंगे। केंद्रीय मंत्री बदलते यूपी के विकास पर अपनी बात रखेंगे।

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में केंद्र सरकार के तमाम बड़े मंत्रियों का आगमन होगा। इनमें पहले दिन खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यूपी जीआईएस 23 का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा रक्षा मंत्री जनाथ सिंह, अश्विनी वैष्णव, जी किशन रेड्डी, स्मृति जुबीन ईरानी, पशुपति कुमार पारस, राजकुमार सिंह, आरके सिंह मौजूद होंगे। दूसरे दिन गृह मंत्री अमित शाह, राजीव चंद्रशेखरन, सर्वानंद सोनोवाल, पुरुषोत्तम रुपाला, मनसुख मंडाविया, ज्योतिरादित्य सिंधिया और वीरेन्द्र कुमार की मौजूदगी होगी। तीसरे दिन समिट के समापन समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की गरिमामयी उपस्थिति होगी। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, हरदीप सिंह पुरी, निर्मला सीतारमन, अनुराग सिंह ठाकुर, राव इंद्रजीत सिंह, धर्मेन्द्र प्रधान, पीयूष गोयल, नितिन गडकरी और सोम प्रकाश विभिन्न सेशन्स में शामिल होंगे।

इन्वेस्टर समिट में शिरकत करने के लिए राजधानी पहुंचें निवेशकों के आवागमन के लिए दिल्ली और चंडीगढ़ से 1750 लक्जरी गाड़ियां मंगवाई गईं हैं। गाड़ियों की खेप आज यानी गुरूवार को राजधानी पहुंचेगी। इसमें 800 लग्जरी गाड़ियों का काफिला भी शामिल होगा। मेहमानों के आवागमन के लिए मर्सिडीज, जैगुआर,रेंज रोवर जैसी लग्जरी गाड़ियां मंगवाई गईं हैं।

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए विदेशों से इन्वेस्टर्स और तमाम प्रतिनिधि 9 फरवरी से ही आने शुरू हो गए हैं। ये सभी मेहमान यहां पर 13 फरवरी तक रहेंगे। डीएम सूर्यपाल गंगवार ने लखनऊ के होटलों को निर्देश दिया है कि वे 9 से 13 फरवरी तक कोई बुकिंग न लें। होटलों के सभी रूम को आरक्षित रखा जाएगा। हर होटल में इन्वेस्ट यूपी की हेल्प डेस्क स्थापित की जाएगी, हेल्प डेस्क में होटल्स की तरफ से एक व्यक्ति और प्रशासन की तरफ से एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी।

Related Articles

Back to top button