Global Investors Summit 2023: आयोजन के दृष्टिगत महत्वपूर्ण बैठक, रुट प्लान के बारे में हुई विस्तार से चर्चा

जिसमे विदेशो से काफी बड़ी संख्या में निवेशक/डेलीगेट्स/अतिथि जनपद में आ रहे है। ज़िलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को आयोजन स्थल के लेआउट प्लान/रुट प्लान के बारे में विस्तार से बताया गया।

आज कलेक्ट्रेट सभागार में ज़िलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा आगामी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के आयोजन के दृष्टिगत एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। बैठक में ज़िलाधिकारी द्वारा बताया गया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की साइट पर जिला प्रशासन कैम्प ऑफिस की भी स्थापना कराई जा रही है। जिसमे 24×7 शिफ्टवार अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। ज़िलाधिकारी द्वारा बताया गया की यह एक बहुत ही बड़ा आयोजन है। जिसमे विदेशो से काफी बड़ी संख्या में निवेशक/डेलीगेट्स/अतिथि जनपद में आ रहे है। ज़िलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को आयोजन स्थल के लेआउट प्लान/रुट प्लान के बारे में विस्तार से बताया गया।

ज़िलाधिकारी द्वारा बताया गया कार्यक्रम में एक्सिबिशन एरिया के साथ साथ ड्रोन शो का भी आयोजन कराया जाएगा। कार्यक्रम में मीडिया के लिए 2 लाउंज बनाए गए है जिसमे आफिस एरिया व कांफ्रेंस एरिया भी उपलब्ध होगा। ज़िलाधिकारी द्वारा बैठक में निर्देश दिए गए कि भव्य आयोजन के दृष्टिगत यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए डिटेल ट्रैफिक प्लान बनाना सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में ज़िलाधिकारी द्वारा चिकित्सा विभाग को निर्देश दिया गया कि चिकित्सा विभाग आगामी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 और G20 सम्मेलन के सम्बंध में की जाने वाली व्यवस्थाओ की डिटेल बुकलेट बनाना सुनिश्चित किया जाए कि किन किन स्थानों पर क्या क्या व्यवस्था विभाग द्वारा की गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि बड़ी टेंट सिटी में 5 बेड हॉस्पिटल की व्यवस्था और छोटी टेंट सिटी में 2 इंफरमरी की व्यवस्था की गई है। उक्त के अतिरिक्त सभी आयोजन स्थलों पर एम्बुलेंस की व्यवस्था को भी सुनिश्चित किया गया है।

ज़िलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि उक्त की तरह नगर निगम, फायर सेफ्ट, ज़िला प्रशासन द्वारा भी पुलिस बंदोबस्त की तरह ही बुकलेट बनाना सुनिश्चित किया जाए ताकि की जाने वाली समस्त व्यवस्थाओ और व्यवस्थाओ को सुनिश्चित कराने वाले अधिकारियों की जानकारी आसानी से प्राप्त हो सके। उक्त के साथ ही क्राउड मैनेजमेंट व यातायात व्यवस्था सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिन जिन पाईंट पर पुलिस व मजिस्ट्रेटों की संयुक्त ड्यूटी लगाई जानी है। उन पॉइंट को चिन्हित करते हुए ड्यूटी लगाना सुनिश्चित किया जाए।

ज़िलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए की जो भी गेस्ट हाउस आयोजन के लिए आरक्षित किये गए है उनमें सभी अपर नगर मजिस्ट्रेट व उप जिलाधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में सभी व्यवस्थाओ को सुनिश्चित कराए। किसी भी स्थान पर कोई भी अव्यवस्था होने न पाए। उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बिपिन कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व हिमांशु कुमार गुप्ता, अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी ट्रांस गोमती राकेश कुमार, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त अपर नगर मजिस्ट्रेट, समस्त खण्ड विकास अधिकारी व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button