गोमती रिवर फ्रंट घोटाला : सक्रिय हुई CBI, शिवपाल समेत 2 अफसरों से पूछताछ के लिए सरकार से मांगी मंजूरी…

गोमती रिवर फ्रंट घोटाले में सीबीआई ने शिवपाल समेत 2 अफसरों की पड़ताल के लिए सरकार से मंजूरी मांगी है. सीबीआई ने सरकार से शिवपाल और 2 अफसरों से पूछताछ और उनकी भूमिका की पड़ताल के अनुमति मांगी है. गौर हो कि जिस समय गोमती रिवर फ्रंट घोटाला हुआ था, शिवपाल यादव तत्कालीन सिंचाई मंत्री थे.

मंगलवार को उत्तर प्रदेश में गोमती रिवर फ्रंट घोटाले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई. जल्द ही रिवर फ्रंट घोटाले की जांच सीबीआई अपने हाथ में ले सकती है. इस मामले में प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव की मुश्किलें जल्द बढ़ सकती हैं. चचा शिवपाल ने जबसे अखिलेश का हाथ थामा है उनकी मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रहीं हैं.

अभी सोमवार को शिवपाल की सुरक्षा कम कर दी गई और इसके बाद मंगलवार उन्हें एक और बड़ा झटका लगा. शिवपाल पर सीबीआई ने सरकार से मंजूरी मांगी है. गोमती रिवर फ्रंट घोटाले में सीबीआई ने शिवपाल समेत 2 अफसरों की पड़ताल के लिए सरकार से मंजूरी मांगी है. सीबीआई ने सरकार से शिवपाल और 2 अफसरों से पूछताछ और उनकी भूमिका की पड़ताल के अनुमति मांगी है.

बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान गोमती रिवर फ्रंट मामले की न्यायिक जांच कराई थी. जांच में भारी घोटाले की पुष्टि होने के बाद सीबीआई को मामला सौंपा गया. तब से सीबीआई इस मामले की जांच में जुटी है. गौर हो कि जिस समय गोमती रिवर फ्रंट घोटाला हुआ था, शिवपाल यादव तत्कालीन सिंचाई मंत्री थे.

Related Articles

Back to top button