गोंडा. उत्तर प्रदेश के गोंडा में बड़ी संख्या में संविदा बिजलीकर्मियों ने प्रदर्शन किया। शनिवार को आज सरकार और विभाग के मनमाने रवैए से आजिज आकर संविदा बिजलीकर्मियों ने विपक्ष का दरवाजा खटखटाया और यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी को उखाड़ फेंकने की भी बात कही।
प्रदर्शन कर रहे संविदा बिजलीकर्मियों ने न सिर्फ विपक्ष का दरवाजा खटखटाया, बल्कि आने वाले 2022 में भाजपा सरकार को भी उखाड़ फेंकने का भी संकल्प लिया। आज सुबह दर्जनों की संख्या में बिजली कर्मी स्वर्गीय पंडित सिंह के आवास पहुंचे और वहां सपा नेता सूरज सिंह से खुद के लिए समर्थन मांगा।
संविदा बिजलीकर्मियों ने 2022 में सपा की सरकार बनने के बाद उन्हें न्यूनतम वेतनमान के साथ ही विभागीय कर्मी का दर्जा दिए जाने की मांग की। इस दौरान सपा नेता सूरज सिंह ने बिजली कर्मियों को आश्वस्त किया कि अगर 2022 में उनकी सरकार आती है तो उन्हें उनका सम्मान जरूर लौटाएँगे।