सीएम योगी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा, कहा- फसल के नुकसान का भी मिलेगा मुआवजा

सीएम योगी ने बाराबंकी व गोंडा जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इस दौरान सीएम ने बाढ़ से अधिक प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण भी किया और कई घोषणाएं कीं.

बाराबंकी/ गोंडा; सीएम योगी ने बाराबंकी व गोंडा जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इस दौरान सीएम ने बाढ़ से अधिक प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण भी किया. सीएम सबसे पहले बाराबंकी पहुंचे यहां उन्होंने महादेवा ऑडिटोरियम में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और राहत सामग्री का वितरण किया. इसके बाद सीएम ने पर्वतपुर, सरसंडा, जमका, खुज्जी आदि गांवों का सर्वेक्षण किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बाढ़ पीड़ितों की हर समस्या का समाधान करेगी.

बाराबंकी से हेलिकॉप्टर से रवाना होकर सीएम योगी गोंडा पहुंचे. यहां भी उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की. सीएम ने बाढ़ पीड़ितों से संवाद करते हुए कहा कि सरकार हर बाढ़ पीड़ित की मदद करेगी. सरकार द्वारा बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांटी जा रही है. जिन किसानों की फलस बाढ़ के चलते क्षतिग्रस्त हुई हैं उन्हें मुआवजा दिया जाएगा.

गौरतलब है कि तराई क्षेत्र में होने के चलते गोंडा, बाराबंकी, गोरखपुर आदि जिलों के कई इलाकों में बाढ का पानी भर जाता है. इसके अलावा बारिश में जब सरयू, घाघरा, गोमती एवं कल्याणी जैसी नदियां उफान पर होती हैं तो सबसे ज्यादा प्रभावित इन्हीं जिलों के लोग होते हैं. इसी के चलते सीएम योगी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का सर्वेक्षण किया और लोगों का हाल जाना.

Related Articles

Back to top button