जांच में दोषी मिला तो खुद को कर लूंगा……, संविधान से बढ़कर कुछ नहीं, पहलवानों के आरोपों पर भारत समाचार से बोले बृजभूषण !

टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया और विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता विनेश फोगाट समेत देश के शीर्ष पहलवानों के द्वारा लगाए गए आरोपों पर सांसद और WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। दिल्ली पुलिस को बयान दर्ज कराने के बाद भारत समाचार से बातचीत के दौरान बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा अगर पहलवानों द्वारा लगाए आरोप के जांच में दोषी मिला तो खुद फांसी लगा लूंगा।

भारत समाचार पर बातचीत के दौरान बृजभूषण शरण सिंह ने खुद पर लगे आरोपों को नकारा है। उन्होंने कहा कि मेरे लिए संविधान से बढ़कर कुछ नहीं है और पहलवानों को भी संविधान मानना पड़ेगा। अभी तक लगाए गए आरोपों में पहलवानों को बहुत नुकसान हो रहा है। दरअसल आज दिल्ली पुलिस ने बृज भूषण का बयान दर्ज किया। इसके साथ ही उनसे कुछ दस्तावेज भी मांगे हैं। बृजभूषण ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारा है। दोबारा जरूरत होने पर फिर से बयान दर्ज होंगे।

राकेश टिकैत का जो आदेश होगा मानेंगे – बृजभूषण

राकेश टिकैत और खाप पंचायत को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि राकेश टिकैत हमारे बुजुर्ग है और हमने उनको अपना निवेदन पहुंचा दिया है, उनका जो आदेश होगा वो हम मानेंगे। दरअसल पिछले दिनों पहलवानों के समर्थन में मुजफ्फरनगर के सिसौली से दर्जनों खाप चौधरियों ने दिल्ली कूच किया था। सर्व खाप मंत्री सुभाष बालियान और बालियान खाप चौधरी नरेश टिकैत भी इसमें शामिल थे। जिसके बाद पहलवानों के धरना को नयी ऊर्जा मिली थी।

जांच में दोषी मिला तो खुद फांसी लगा लूंगा- बृजभूषण

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि जो पहलवानों द्वारा आरोप लगाया है वो गलत आरोप है। अगर जांच में दोषी मिला तो खुद फांसी लगा लूंगा। आगे उन्होंने कहा कि पहलवानों को जांच पर भरोसा करना चाहिए।

Related Articles

Back to top button