
लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ आज दो जिलों का दौरा करेंगे. वह आज दोपहर 1.50 बजे गोंडा पुलिस लाइन पहुंचेंगे. यहां से विकास भवन के लिए रवाना होंगे. विकास भवन में सीएम योगी 2 बजे से 3.30 बजे तक अधिकारियों के साथ मंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे. 3.30 बजे से 3.45 बजे तक सीएम प्रेस कॉफ्रेंस भी करेंगे. इसके बाद सीएम गोंडा में बन रहे मेडिकल कॉलेज का 3.50 बजे से 4.10 बजे तक निरीक्षण करेंगे.
गोंडा
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) March 21, 2023
➡️सीएम योगी का आज जनपद में
➡️मुख्यमंत्री योगी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
➡️दोपहर 1:15 बजे लखनऊ से चलेंगे सीएम
➡️1.20 बजे ला मार्टिनियर कॉलेज से भरेंगे उड़ान
➡️1:50 बजे पुलिस लाइन पहुंचेंगे सीएम योगी
➡️पुलिस लाइन में लैंड करेगा सीएम का हेलीकॉप्टर
➡️पुलिस लाइन से सीधे… https://t.co/6DFpas7aco pic.twitter.com/LlNWxeotLl
सीएम योगी आदित्यनाथ शाम 4.20 बजे गोंडा से बलरामपुर के लिए रवाना होंगे. यहां सीएम शाम 4.55 बजे बलरामपुर देवीपाटन मंदिर पहुंचेंगे. सीएम नवरात्रि पर लगने वाले देवीपाटन मेले की तैयारी समीक्षा बैठक करेंगे. बलरामपुर में ही उनके रात्रि विश्राम करने का कार्यक्रम भी है. सीएम के दौरे को देखते हुए दोनों जिलों में प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.