PIB Fact Check: भ्रामक खबर फैला रहे तीन You Tube चैनल पर सरकार का शिकंजा, आज तक LIVE का भी नाम शामिल

सभी यूट्यूब चैनलों पर करीब 33 लाख सब्सक्राइबर थे और इन पर अपलोड वीडियोज को 30 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका था. ये सभी यूट्यूब चैनल ऐसी खबरें फैलाने का काम करते थे जो काफी भ्रामक हो और लोगो के भीतर कोलाहल पैदा कर दे.

डिजिटल डेस्क; लखनऊ: प्रेस इंफॉर्मेशन ब्योरो ( PIB) नें अपने फैक्ट चेक के दौरान 3 यूट्यूब चैनलों (You Tube) को चिन्हित किया है जो फर्जी खबर फैला लोगों को भ्रमित कर रहे थे. पीआईबी ( PIB ) ने बयान जारी करते हुए कहा कि ‘ये यूट्यूब चैनल अपने वीडियो पर विज्ञापन दिखा रहे थे और यूट्यूब पर गलत सूचनाओं के माध्यम से कमाई कर रहे थे”. ये यूट्यूब चैनल थंबनेल का इस्तेमाल करते हुए भ्रामक तस्वीरें दिखाते थे जिनसे कि लोगों को यकीन हो जाए कि ये खबरें सही है.

पीआईबी ने अपने फैक्ट चेक में बताया कि इन चैनलों के करीब 33 करोड़ से अधिक व्यू थे और लाखों से अधिक सब्सक्राइबर भी थे. जिन चैनलों पर प्रतिबंध लगाया गया है उनमें कई नामी चैनलों के फर्जी अकाउंट शामिल थे. इन सभी पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया गया है. जिन चैनलों को प्रतिबंधित किया गया है उनमें ‘न्यूज हेडलाइन’, ( NEWS HEADLINE ) ‘आज तक LIVE’ ( AAJ TAK LIVE ) और ‘सरकारी अपडेट’ (SARAKARI UPDATE) शामिल है.

गौरतलब है कि इन सभी यूट्यूब चैनलों पर करीब 33 लाख सब्सक्राइबर थे और इन पर अपलोड वीडियोज को 30 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका था. ये सभी यूट्यूब चैनल ऐसी खबरें फैलाने का काम करते थे जो काफी भ्रामक हो और लोगो के भीतर कोलाहल पैदा कर दे. पीआईबी की माने तो ये सभी चैनल पीएम, राष्ट्रपति, सुप्रीम कोर्ट को लेकर ज्यादा फर्जी खबर चालाते थे और गलत जानकारी साझा करते थे. इनमें एक चैनल ने ये दावा तक कर दिया था कि कई केन्द्रीय मंत्रियों ने त्यागपत्र दे दिया है वो कांग्रेस में शामिल हो गए है.

Related Articles

Back to top button