कम छात्रों वालो सरकारी स्कूल होंगे बन्द, विद्यालयों का कर लिया गया चयन

उतराखंड के पहाड़ी जिलो में 05 या 05 से कम छात्र संख्या वाले सरकारी स्कूलों कि कतार में बागेश्वर जिले के 64 सरकारी स्कूलों पर बंदी कि तलवार लटक रही है

रिपोर्ट – दीपक जोशी

डेस्क: उतराखंड के पहाड़ी जिलो में 05 या 05 से कम छात्र संख्या वाले सरकारी स्कूलों कि कतार में बागेश्वर जिले के 64 सरकारी स्कूलों पर बंदी कि तलवार लटक रही है, शाशन के निर्देश के बाद शिक्षा विभाग बागेश्वर ने कम छात्र संख्या वाले विघालयो का चयन कर लिया है। चयनित विद्यालयों कि सूची साशन को भेजी जायेगी।

कम छात्र संख्या के कारण बागेश्वर जिले में 56 प्राथमिक विद्यालय, और 08 जूनियर हाई स्कूलों को नये सत्र 01 अप्रैल 2023 से बंद किये जाने कि तैयारी है। बागेश्वर शिक्षा अधिकारी गजेन्द्र सिंह सौन का कहना है कि बागेश्वर जिले के 56 प्राथमिक विद्यालय, और 08 जूनियर हाई स्कूलों में छात्र संख्या 05 से कम है।

गजेन्द्र सिंह ने बताया कि उनको शाशन के निर्देश के अनुसार बंद किया जायेगा। साथ ही शाशन से निर्देश जारी हुये हैं कि अगले सत्र 01 अप्रैल 2023 से जिले में उत्कृष्ट विद्यालयों में शिक्षकों कि संख्या कम से कम 04 रखी जाय कि शुरूवात होगी।

Related Articles

Back to top button