Gujarat Elections: पहले चरण की वोटिंग के बीच सियासी घमासान जारी, सीएम योगी कर रहे ताबड़तोड़ जनसभाएं

आज सीएम योगी आदित्यनाथ पाटन जिले की बायड में थे जहां पर उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा और लोगो से बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की

गुजरात चुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है। बीजेपी के बड़े नेता इस समय गुजरात में जनता को साधने में लगे हुए है। गुजरात में हो रहे इसबार के चुनाव में आम आदमी पार्टी के आ जाने से लोगों की दिलचस्पी इस चुनाव में और बढ़ गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक के बाद एक गुजरात में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। सीएम योगी आज गुजरात के पाटन विधानसभा के बायड में चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया।

आज सीएम योगी आदित्यनाथ पाटन जिले की बायड में थे जहां पर उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा और लोगो से बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की। सीएम योगी ने कहा कि पहले चरण के लिए मतदान जारी है, बीजेपी की जीत होगी। कांग्रेस पर हमलावर होते हुए उन्होने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा परिवार की राजनीति की, सीमाएं हमारी मजबूत हैं, आज भारत मजबूत हुआ है, पीएम मोदी के नेतृत्व में देश सशक्त हुआ। उन्होने कहा कि आज आस्था का सम्मान हो रहा है, अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा, गरीब कल्याणकारी योजनाएं चल रहीं, भारत की अर्थव्यवस्था ने ब्रिटेन के पछाड़ा, कांग्रेस-आप केवल अपनी राजनीति करते हैं।सीएम योगी आदित्यनाथ पाटन जिले से निकलकर बनासकांठा, अहमदाबाद और वडोदरा जिले में जनसभा करेंगें। सीएम योगी बनासकांठा के धनेरा विधानसभा, अहमदाबाद जिले की धांधुका विधानसभा और वडोदरा जिले की बघोडिया विधान सभा में जनसभा करेंगे।

इस बार गुजरात के विधानसभा चुनाव मे बीजेपी कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी मैदान मे हैं जिसने इस चुनाव को और दिलचस्प बना दिया है। आज 1 दिसंबर को गुजरात में पहले चरण की वोटिंग हो रही है, दोपहर 11 बजे तक 18.95% वोटिंग हो चुकी है। 5 दिसंबर को दूसरे चरण की वोटिंग होगी और चुनाव का परिणाम 8 दिसंबर को आएगा। सभी राजनीतिक पार्टी ने अपने- अपने जीत का दावा कर रही है, ऐसे में जीत किसकी होगी ? बीजेपी रिकार्ड बनाएगी या कोई और बाज़ी मार जाएगा ये तो चुनावी परिणाम बताएंगे।

Related Articles

Back to top button
Live TV