हल्द्वानी: ट्रंचिंग ग्राउंड की आग बनी नासूर, चौतरफा छाई जहरीली धुंध, सांस लेने में लोगों को हो रही दिक्कत

हल्द्वानी के गौला बाईपास स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड के कूड़े में लगी आग नासूर बन गई है। कूड़े में लगी आग बुझने का नाम नहीं ले रही है। आग से चौतरफा जहरीली धुंध छाई हुई है। काले धुएं की वजह से दिन में भी अंधेरा छाया है। जहरीले धुएं से लोगों का सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही है। वहीं प्रशासन भी मामले से बेखबर है।

हल्द्वानी. हल्द्वानी के गौला बाईपास स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड के कूड़े में लगी आग नासूर बन गई है। कूड़े में लगी आग बुझने का नाम नहीं ले रही है। आग से चौतरफा जहरीली धुंध छाई हुई है। काले धुएं की वजह से दिन में भी अंधेरा छाया है। जहरीले धुएं से लोगों का सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही है। वहीं प्रशासन भी मामले से बेखबर है।

बताया जा रहा है, गौला बाईपास स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड के कूड़े में लगी आग बुझने का नाम नहीं ले रही है। ग्राउंड से उठ रहे जहरीले धुएं के कारण आस पास निवासरत लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है। पिछले चार दिनों से रात-दिन ट्रंचिंग ग्राउंड से धुएं का गुब्बार उठ रहा है मगर इस ओर किसी भी प्रशासनिक अमले का ध्यान नही है। इस जहरीले धुंए के चलते बरेली रोड व रामपुर रोड में कोहरे सी धुन्ध छा गई है।

वहीं रात को यह धुंआ जीरो विजिबिलिटी कारण बना रहा है जिससे वाहन चालकों को खासी परेशानी हो रही है। वहीं आग के चलते लीगेसी वेस्ट प्लांट को भी बंद कर दिया गया है। आग के कारण प्लांट की कई तारें जल गई हैं। इधर, प्रान्तीय उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरबाज खान का कहना है कि धुएं के कारण गौला बाईपास में दिन के उजाले में कुछ नहीं दिखाई दे रहा है। निगम के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

Related Articles

Back to top button