Union Budget 2023 : पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन विशेष ध्यान, कृषि ऋण लक्ष्य बढ़ाया जाएगा – वित्त मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण के दौरान स्वास्थय समेत कृषि और पर्यटन को लेकर कई अहम घोषणाएं की. एक तरफ उन्होंने समावेशी विकास को समाज के प्रत्येक तबके तक पहुंचाने की बात कही तो वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य और कृषि को लेकर भी कई बड़ी घोषणाएं की.

बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में केंद्रीय बजट 2023-24 पेश किया. सुबह 11 बजे वित्त मंत्री का बजट भाषण शुरु हुआ. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण के दौरान स्वास्थय समेत कृषि और पर्यटन को लेकर कई अहम घोषणाएं की. एक तरफ उन्होंने समावेशी विकास को समाज के प्रत्येक तबके तक पहुंचाने की बात कही तो वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य और कृषि को लेकर भी कई बड़ी घोषणाएं की.

वित्त मंत्री द्वारा कृषि और पर्यटन के क्षेत्रों को प्रोत्साहित करने के लिए निम्न घोषणाएं की.

  • पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन पर ध्यान देने के साथ कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा.

  • भारतीय बाजरा अनुसंधान संस्थान को उत्कृष्टता केंद्र के रूप में सहायता प्रदान की जाएगी.

  • पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्यों की सक्रिय भागीदारी, सरकारी कार्यक्रमों के अभिसरण और सार्वजनिक-निजी भागीदारी के साथ मिशन मोड पर काम किया जाएगा.

वहीं स्वास्थ्य के मोर्चे पर वित्त मंत्री ने ये घोषणाएं कीं

  • 2015 से स्थापित मौजूदा 157 मेड कॉलेजों के साथ को-लोकेशन में 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे.

  • साल 2047 तक सिकल सेल एनीमिया को पूरी तरह खत्म करने के लिए मिशन चलाया जाएगा.

  • सार्वजनिक और निजी चिकित्सा सुविधाओं द्वारा अनुसंधान के लिए चुनिंदा ICMR प्रयोगशालाओं में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.

  • फार्मास्यूटिकल्स में अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए उत्कृष्टता केंद्रों द्वारा एक नया कार्यक्रम शुरू किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button
Live TV