प्रभात गुप्ता हत्याकांड मामले में सुनवाई आज, आरोपी मंत्री अजय मिश्रा टेनी की जमानत पर आ सकता है फैसला

साल 2000 में यूपी के लखीमपुर खीरी के तिकुनिया थाना क्षेत्र में प्रभात गुप्ता नामक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री...

साल 2000 में यूपी के लखीमपुर खीरी के तिकुनिया थाना क्षेत्र में प्रभात गुप्ता नामक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी अन्य आरोपियों के साथ नामजद थे. प्रभात गुप्ता हत्याकांड को लेकर ब्रहस्पतिवार को बड़ी खबर सामने आ सकती है. प्रभात गुप्ता हत्या के मामले में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि शीर्ष अदालत ने प्रभात गुप्ता हत्याकांड मामले में केस ट्रांसफर की मांग को लेकर अजय मिश्रा टेनी की याचिका को खारिज कर दिया था. साथ ही न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा और न्यायमूर्ति रेनू अग्रवाल की खंडपीठ ने मामले की अगली व अंतिम सुनवाई 10 नवंबर को नियत की थी.

दरअसल वर्ष 2000 में प्रभात गुप्ता की हत्या के मामले में सेशन कोर्ट ने टेनी को बरी कर दिया था. जिसके बाद 2004 में राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. फिलहाल वे इस मामले में हाईकोर्ट से मिली जमानत पर हैं.

बता दें कि वर्ष 2000 में लखीमपुर के तिकुनिया थाना क्षेत्र में प्रभात गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मामले ने तूल पकड़ा और पुलिस की कार्यवाही में अन्य लोगों के साथ-साथ अजय मिश्र उर्फ टेनी भी नामजद अभियुक्त पाए गए. मामले में सुनवाई के कई दौर चलने के बाद साल 2004 में खीरी की एक सत्र अदालत ने पर्याप्त साक्ष्यों के आभाव में अजय मिश्र व अन्य को बरी कर दिया था. इसके बाद सेशन कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ 2004 में ही तत्कालीन राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में अपील दाखिल कर दी थी.

Related Articles

Back to top button
Live TV