Entertainment : हिना खान ने शेयर की अपनी हॉट तस्वीरें, समने आया एक्ट्रेस का सिज़लिंग लुक

Entertainment Desk : बॉलीवुड एक्ट्रेस हिना खान अकसर ही अपने लुक को लेकर चर्चा में रहती है. इसी बीच हिना की ने होने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की है जिन्हे देखकर कोई भी अपना होश खो दे, फोटोज में हिना ने हाफ कट डियमों नेक्लेस पहना हुआ है जो उनके लुक में चार चाँद लगा रहा है. फोटोज में हिना ने मेस्सी हेयरस्टाइल कैर्री किया है. हिना ने फोटोशूट काफी बोल्ड लुक में शूट कराया है. उनका ब्लैक ऑफ शोलडर लॉन्ग गाउन उन्हें काफी कॉम्पलिमेंट दे रहा है. हिना ने अपने फोटोशूट में एक से एक बेहतरीन पोज़ दिए है. जिन्हे देखकर कोई भी उनका दीवाना हो जायेगा.

हिना ने अपने करियर की शुरुआत स्टार प्लस के शो ‘ यह रिश्ता क्या कहलाता है’ से किया था. इसके बाद हिना ने ‘कसौटी ज़िंदगी की’ में कोमोलिका का रोल किया. छोटे पर्दे पर अपना जलवा बिखेरने के बाद हिना ने बॉलीवुड में फिल्म ” Hacked ” से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. हिना ने रियलिटी शो खतरों के खिलाडी में भी पार्टिसिपेट किया और उसमे उन्होंने बहुत ही शानदार तरीके से गेम खेला. बात करे अगर उनकी पर्सनल लाइफ की तो हिना काफी लम्बे समय से Rocky Jaiswal को डेट कर रही है.

Related Articles

Back to top button