15 अगस्त को UP में बड़ी आतंकी वारदात के फिराक में था हिज़बुल मुजाहिद्दीन, ATS ने एक संदिग्ध आतंकी को किया गिरफ्तार

स्वाधीनता दिवस पर आतंकी संगठन हिज़बुल मुजाहिद्दीन और जैश ए मोहम्मद की आतंकी हमले की साजिश को यूपी एटीएस ने नाकाम किया है. इसका खुलासा एटीएस की पकड़ में आए हिजबुल के संदिग्ध आतंकी अहमद रजा से पूछताछ के दौरान हुआ है.

लखनऊ; स्वाधीनता दिवस पर आतंकी संगठन हिज़बुल मुजाहिद्दीन और जैश ए मोहम्मद की आतंकी हमले की साजिश को यूपी एटीएस ने नाकाम किया है. इसका खुलासा एटीएस की पकड़ में आए हिजबुल के संदिग्ध आतंकी अहमद रजा से पूछताछ के दौरान हुआ है. संदिग्ध आतंकी अहमद रजा ने किया खुलासा किया है कि साथी के साथ मिलकर वह बड़ी वारदात की फिराक में था.

अहमद रजा ने बताया कि वह 15 अगस्त पर बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देना चाहता था. इस खुलासा होने के बाद सुरक्षा एजेंसियां हरतक में हैं. एटीएस पश्चिमी यूपी के कई जिलों में छानबीन कर रही है. संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. ATS की कई टीम हिज़बुल के संदिग्ध आतंकी अहमद रजा के साथियों की तलाश में जुटी हैं.

ATS की जांच यह सामने आया है कि अहमद रजा आतंकी संगठन हिज़बुल मुजाहिद्दीन और जैश ए मोहम्मद से प्रभावित था. बुरहान बानी सहित कई आतंकियों को वह अपना हीरो मानता था. ATS ने उसके मोबाइल से कई आपत्तिजनक वीडियो व चैट बरामद किया है. साथ ही अहमद रजा जैश ए मोहम्मद के पाकिस्तानी आतंकी वलीद के साथ कनेक्शन भी सामने आया है. उसी के कहने पर अहमद रजा ने एक ऑटोमेटिक पिस्टल खरीदी थी. एटीएस ने इस पिस्टल को मुरादाबाद से बरामद कर लिया है.

Related Articles

Back to top button