मतदाता संवाद कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह बोले ‘यूपी को सिर्फ बीजेपी सुरक्षित रख सकती है’

मुजफ्फरनगर : यूपी चुनाव में सभी दल पूरे दमखम से लगे हुए है। इसी क्रम में बीजेपी के बड़े बड़े नेता डोर टू डोर कैंपेन और मतदाता संवाद कार्यक्रम से बीजेपी के पक्ष में जनता से वोट करने की अपील कर रहे है। आज देश के गृहमंत्री अमित शाह मुजफ्फरनगर में मतदाता संवाद कार्यक्रम में पहुँचे थे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए गृहमंत्री ने अखिलेश यादव पर जमकर सियासी हमला बोला और कहा की हमने यूपी को माफिया मुक्त किया है।

अपने सम्बोधन के शुरुआत में गृहमंत्री ने कहा कि मुजफ्फरनगर वीरों की भूमि है। सपा की सरकार में यहाँ पर दंगे हुआ करते थे। मैं चौधरी चरण सिंह को नमन करता हूँ। हमने हमेशा किसानों के हक में आवाज बुलंद करने का काम किया है। और इस बार बीजेपी 300 से ज्यादा सीटे जितने जा रही है। हमारी प्रदेश की सरकार ने योगी के नेतृत्व में यूपी को माफिया मुक्त बनाने का काम किया है।

Koo App
प्रतिभावान खिलाड़ियों हेतु प्रशिक्षण की व्यवस्था करने के साथ ही प्रोत्साहित कर रही भाजपा सरकार जनपद मेरठ में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का किया गया शिलान्यास जैवलिन थ्रो, कुश्ती, शूटिंग रेंज एवं हॉकी जैसे अन्य कई खेलों में मिलेगा बेहतर प्रशिक्षण प्रदेश के प्रतिभाओं को मिलेगा उचित अवसर #यूपी_में_भाजपा_बा #हर_घर_भाजपा_बा Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) 29 Jan 2022

केंद्रीय गृहमंत्री ने पूर्व की सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा की पहले यहां सिर्फ माफिया का कब्जा था। सपा,बसपा राज में माफिया का बोलबाला था। कार्यकर्ताओं के उत्साह से गदगद गृहमंत्री ने कहा कि यहां की आवाज विरोधियों का सूपड़ा साफ करेगी। यहां से उठी आवाज काशी तक जाती है। अब यूपी के सभी गुंडे प्रदेश के बाहर हैं।

गृहमंत्री अमित शाह ने अखिलेश पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा की सरकार बनने पर जयंत कहीं भी नहीं दिखेंगे। अखिलेश के अगल बगल में आजम खान और अतीक अहमद ही दिखाई पड़ेगे।

Related Articles

Back to top button