नैनीताल में हुआ भीषण सड़क हादसा, 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी कार; 8 की मौत…

हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई। इस बीच स्थानीय लोगों ने हादसे वाली जगह पहुंच कर पुलिस को पूरे मामले की जानकार दी।

उत्तराखंड के नैनीताल जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां सोमवार यानी 8 अप्रैल की देर रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर के 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में चालक समेत 8 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, इस हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। मिली खबर के अनुसार इस हादसे में वाहन पर सवार दो नेपाली मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं।

दरअसल, नैनीताल के पास बेतालघाट क्षेत्र के मल्ला गांव ऊंचाकोट मोटर मार्ग पर कल रात करीब 10:30 बजे एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई। इस बीच स्थानीय लोगों ने हादसे वाली जगह पहुंच कर पुलिस को पूरे मामले की जानकार दी।

हादसे में चालक समेत 8 लोगों की मौत हुई है और 3 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। इस बीच वाहन पर सवार दो नेपाली मजदूरों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। जिनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।

इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अनीस अहमद ने बताया कि, “सोमवार की देर रात एक पिकअप के खाई में गिरने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया। वाहन में चालक राजेंद्र कुमार उम्र 42 वर्ष पुत्र हरिराम निवासी ओडी बासकोट के अलावा कुल नौ नेपाली मजदूर सवार थे। ये लोग क्षेत्र में पेयजल लाइन बिछाने का काम खत्म करने के बाद वापस लौट रहे थे, की अचानक यह हादसा हो गया। 

Related Articles

Back to top button