
थाना मेहगांव के ग्राम बहुआ के पास भिंड ग्वालियर हाईवे पर आयशर गाड़ी तथा मोटरसाइकिल में भीषण एसिडेंट हो गया। मोटर साइकल सवार एक महिला तो दो पुरुषों की मृत्यु हो गयी है। सूचना पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी मेहगांव निरीक्षक रविंद्र शर्मा ने अस्पताल भेजवाया। अस्पताल में डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
आपको बतां दे कि थाना मेहगांव के ग्राम बहुआ के पास भिंड ग्वालियर हाईवे पर सड़क दुर्घटना में तीन व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गई। मोटरसाइकिल MP 30 MH 2589 तथा आईसर गाड़ी यूपी 26 T 8749 की भिंड ग्वालियर हाईवे पर आपस में टक्कर हो गई।
एक्सीडेंट में अजय पुत्र राकेश उम्र 19 साल निवासी धान मिल के पीछे मेहगांव, ममता पत्नी शिव कुमार जाटव निवासी बरहई थाना फूफ ,श्री चंद पुत्र गेंदालाल जाटव निवासी बसवाह थाना पावई के मौत की पुष्टी हुई है। तत्परता से थाना मेहगांव पुलिस ने गाड़ी चालक महेश पाल लोधी जिला पीलीभीत तथा आईसर गाड़ी को मौके से पकड़ा लिया है। तीनों मृतकों का मेहगांव अस्पताल पीएम जारी है।