
डेस्क: अमूमन लोग अपनी सैलरी किसी को भी बताने से बचते है. चाहे पुरुष हो या महिला दोनों लगभग यही चाहते है कि उनकी सैलरी कितनी है किसी को न पता लगे. हालांकि इसको लेकर कई जगहों पर कहा जाता है कि महिलाओं से उनकी उम्र और पुरुषों से उनकी सैलरी नही पूछनी चाहिए. अब आप सोचेंगे कि हम ऐसा सब क्यों कह रहें है. दरअसल सैलरी को लेकर पति पत्नी के बीच एक ऐसा मामला सामनें आया है जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. एक महिला ने अपने पति की वास्तविक सैलरी जानने के लिए आरटीआई डाली है. सबसे पहले महिला नें अपने पति से उसकी सैलरी पूछी जब पति नें नही बताया तो पत्नि ने पति की सैलरी जानने के लिए आरटीआई दाखिल कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक महिला अपने पति से उसके सैलरी के बारे मे जानना चाहती थी जब उसके पति ने इसकी जानकारी उसे नही दिया तो पत्नि ने अपने पति की सही सैलरी जानने के लिए आरटीआई दाखिल किया. मामला सामनें आने के बाद सभी हैरान है. आपको बता दें कि एक शख्स अपनी पत्नी को सैलरी बताने से इनकार कर रहा था जिसके बाद महिला ने आरटीआई दायर कर पति की इनकम रिपोर्ट मांगी.
महिला के आरटीआई दायर करन के बाद इसपर कार्रवाई भी शुरु हो गई है. सेंट्रल इन्फॉर्मेशन कमीशन ने आयकर विभाग को 15 दिन के भीतर महिला को उसके पति की इनकम की जानकारी देने का निर्देश दिया है. इस मामले के बाद लोग कई प्रकार की बातें कर रहें है. लोगों का कहना है कि आरटीआई का असली उपयोग महिला ने किया है. अब देखने वाली बात ये होगी कि इस मामले के बाद क्या और भी लोग ऐसा कदम उठाएंगे.