“योगी-मोदी नही होगें तो फिर कौन बचायेगा?”

"हिंदू-पुत्र आयेगा बचाने" देशभक्त सचिन हिंदू ने पलटवार किया और चला दी गोलियां

हापुड़ पुलिस ने एआईएमआईएम प्रमुख असदउद्दीन औवेसी पर हुए कातिलाना हमले के मामले में बीजेपी कार्यकर्ता देशभक्त सचिन हिंदू की गिरफ्तारी की है. सचिन ने वारदात को अंजाम देने से पहले अपने फेसबुक पेज पर औवेसी का एक भाषण पोस्ट किया है जिसमें औवेसी मोदी-योगी के खिलाफ बोलते नजर आ रहे है. इसी पोस्ट पर रिएक्शन देने के बाद सचिन और उसके साथी ने औवेसी की कार पर गोलियां चलाई. पुलिस ने भी इस बात की तस्दीक की है कि औवेसी का भाषण सुनकर उसे गुस्सा आया था.

मुख्यारोपी देशभक्त सचिन हिंदू गौतमबुद्धनगर के बादलपुर का निवासी है और उसके साथ भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं के फोटो है. उसने अपने फेसबुक पेज पर बीजेपी द्वारा दिया गया सदस्यता प्रमाण पत्र भी पोस्ट किया हुआ है. हापुड़ के एसपी ने बताया कि चुनाव आचार संहिता का पालन कराने के उद्देश्य से छिजारसी टोल प्लाजा के निकट एक पुलिस टीम तैनात थी. वारदात के तुरंत बाद इसी पुलिस टीम ने मौके से सचिन को गिरफ्तार कर लिया.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सचिन से दूसरे आरोपी की शिनाख्त कराई गयी. इसका नाम शुभम है. पुलिस ने देर रात दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी में भी कामयाबी हासिल की है. पुलिस का कहना है कि वारदात में इस्तैमाल हुई अवैध पिस्टल को भी बरामद कर लिया गया है. औवेसी की कार पर 5 से 6 राउंड गोलियां चलाई गयी थी.

भारतीय जनता पार्टी से देशभक्त सचिन हिंदू का कनैक्शन-
मुख्यारोपी सचिन बीजेपी की सक्रिय कार्यकर्ता है. हमारे सूत्रों के मुताबिक वह स्टूडेंट लाइफ से भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सदस्य और पदाधिकारी रहा है. उसने एबीवीपी के झंडे तले स्टूडेंट यूनियन का चुनाव भी जीता. बीजेपी में सक्रिय रहते हुए उसकी छवि कट्टर हिंदूवादी नेता की है.

उसके फेसबुक पेज पर बीजेपी नेता सुनील बंसल, नोयडा सांसद डॉ महेश शर्मा, एमएलसी श्रीशचन्द्र शर्मा, बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 लक्ष्मीकांत वाजपेई समेत कई के साथ पोस्ट फोटो बीजेपी में उसकी मजबूत पहचान को प्रदर्शित करते है. नोयडा के सांसद प्रतिनिधि अभिशेष शर्मा ने सचिन के बेहद खास रिश्ते है.

हाल ही में जब गृहमंत्री अमित शाह नोयडा आये तो आरोपी सचिन ने मंच से भाषण दे रहे अमित शाह के साथ अपनी सेल्फी खींची और उसे फेसबुक पर पोस्ट किया है. नोयडा के बीजेपी विधायक और केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज सिंह के साथ भी आरोपी सचिन के फोटो सोशलमीडिया पर है.

Report- Tejendra Singh

Related Articles

Back to top button