Entertainment : आज़मगढ़ में निरहुआ के लिए भोजपुरी की ये अदाकारा कर रहीं हैं जो शोर से प्रचार, दोस्ती के होते रहें हैं चर्चे…

आज़मगढ में लोक सभा के उप चुनाव होने को हैं. इसके लिए 23 जून को वोट पड़ेंगे और गिनती 26 जून को होगी. यहां पर सपा और भाजपा में कड़ी लड़ाई है. सपा से यहाँ धर्मेंद्र यादव और भाजपा से भोजपुरी दिनेश लाल यादव मैदान में हैं. लेकिन इससे परे भोजपुरी फिल्म दुनिया की बात करें तो दोस्ती की अनूठी मिसाल देखने को मिली है.

Entertainment Desk : आज़मगढ में लोक सभा के उप चुनाव होने को हैं. इसके लिए 23 जून को वोट पड़ेंगे और गिनती 26 जून को होगी. यहां पर सपा और भाजपा में कड़ी लड़ाई है. सपा से यहाँ धर्मेंद्र यादव और भाजपा से भोजपुरी दिनेश लाल यादव मैदान में हैं. लेकिन इससे परे भोजपुरी फिल्म दुनिया की बात करें तो दोस्ती की अनूठी मिसाल देखने को मिली है.

भाजपा के प्रत्याशी और भोजपुरी के नायक और गायक दिनेश लाल यादव निरहुआ जमकर क्षेत्रों में प्रचार कर रहें हैं. इस बीच उनकी दोस्त भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे भी दिनेश लाल यादव के लिए जोर शोर से प्रचार कर रहीं हैं, इसी की एक छोटी सी क्लिप अदाकारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमे वो कुछ लोगों से दिनेश लाल यादव निरहुआ के पक्ष में वोट मांगते हुए नज़र आ रहीं हैं.

आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी को पसंद करते है फैंस

आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा की पसंदीदा जोड़ी है. फैंस इनको साथ में देखने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं. लगभग फिल्मे और एलबम्स दोनों साथ ही करते हैं. इस जोड़ी को दर्शको का बेहद प्यार मिलता है.

पहले भी कर चुकी हैं दोस्त के लिए प्रचार

आम्रपाली दुबे इससे पहले भी लोक सभा चुनाव में अपने दोस्त निरहुआ के लिए प्रचार करते नज़र आयीं थी. इसके बाद फिर जब उप चुनाव हो रहें है तब आम्रपाली आज़मगढ़ की जनता से निरहुआ के पक्ष में वोट मांगते नज़र आ रहीं हैं.

आम्रपाली की पहली फिल्म भी निरहुआ के साथ

भोजपुरी इंडस्ट्री में आम्रपाली दुबे ने 2014 में एंट्री ली थी, जहां पर उन्होंने निरहुआ के साथ ही काम किया था. फिल्म और जोड़ी दोनों सुपर हिट हुई जिसके बाद से ये जोड़ी दर्शकों की खूबसूरत जोड़ी बन गयी.

Related Articles

Back to top button
Live TV