मुरादाबाद में यूपीटीईटी की परीक्षा में लीक हुए पेपर को लेकर छात्रों में आक्रोश…

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में यूपी टीजीटी की परीक्षा आयोजित की गई थी। दो पारियों में परीक्षा आयोजित कराने थी जिसमें हजारों की संख्या में छात्र परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे थे। कई केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जा रही थी। लेकिन अचानक विद्यालय में शिक्षकों ने पहुंचकर परीक्षार्थियों को जानकारी देते हुए बताया कि पेपर लीक हो गया है। जिसके चलते परीक्षा रोक दी गई। जिसके बाद छात्रों में आक्रोश था और छात्र इस लापरवाही का जिम्मेदार प्रदेश सरकार को ठहरा रहे हैं।

मुरादाबाद जनपद में अलग-अलग स्थानों से परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थियों परीक्षा केंद्र पहुंचे थे, जनपद में हजारों की संख्या में छात्र परीक्षा देने के लिए आए थे और अपने-अपने केंद्रों पर पंच पेपर दे रहे थे लेकिन अचानक परीक्षा केंद्र के अंदर शिक्षक ने पहुंचकर परीक्षार्थियों को जानकारी दी के पेपर लीक होने के कारण परीक्षा को रद्द किया जा रहा है जिस पर छात्रों में काफी आक्रोश है छात्रों ने प्रदेश सरकार को लापरवाही का जिम्मेदार बताया है।

Related Articles

Back to top button