एकतरफा प्यार में सिरफिरे प्रेमी की धमकी, सेहरा वाले सर पर मारूंगा पहली गोली

एकतरफा प्यार में एक सिरफिरे प्रेमी की वजह से पूरा परिवार खौफ में है। सिरफिरा प्रेमी युवती के पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है और दूल्हा दुल्हन को भी गोली मारने की धमकी दे रहा।

एकतरफा प्यार में एक सिरफिरे प्रेमी की वजह से पूरा परिवार खौफ में है। सिरफिरा प्रेमी युवती के पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है और दूल्हा दुल्हन को भी गोली मारने की धमकी दे रहा। एकतरफा प्यार में पागल प्रेमी ने घर में घुसकर तोड़फोड़ कर आग लगाने का भी प्रयास किया था। खौफजदा पूरे परिवार ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। गरीब परिवार की दोनों बेटियों की आज शादी होगी। सुरक्षा के लिए घर पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए। पुलिस की मौजूदगी में होगी दोनों बहनों की शादी होगी।

मेरठ थाना खरखोदा के लोहिया नगर में आज दो सगी बहनों की शादी होनी है। एक बड़ी बेटी से सलमान नाम का युवक काफी दिनों से शादी की जिद पर अड़ा है, जब गरीब परिवार ने अपनी बेटी का रिश्ता कहीं और किया तो गुस्से में आग बबूला आरोपी सलमान युवती के घर जा धमका घर के अंदर जमकर तोड़फोड़ की और घर में आग लगाने का भी प्रयास किया। लोग इकट्ठा होने पर सलमान तो वहां से फरार हो गया लेकिन वह लगातार युवती और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है।

इतना ही नहीं उसने यहां तक कहा है कि जिसके सिर पर सेहरा होगा पहली गोली उसको और दूसरी गोली दुल्हन को मार दूंगा। युवक की धमकी से डरे सहमे परिवार ने पुलिस में शिकायत की है। पुलिस ने फिलहाल आरोपी सलमान को हिरासत में ले लिया है, लेकिन सुरक्षा के लिए युवती के घर पर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। आज होने वाली पूरी शादी पुलिस की मौजूदगी में होगी. लेकिन दुल्हन और उसका पूरा परिवार अभी भी ख़ौफ़ज़दा है।

Related Articles

Back to top button