
गुरुवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुजरात दंगों की पीड़िता बिलकिस बानो के लिए न्याय की मांग की है। साथ ही उन्होंने इस मामले में सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा है कि सरकार ने 2002 के सामूहिक बलात्कार और उसके परिवार के सात सदस्यों की हत्या के मामले में दोषी ठहराए गए 11 लोगों की रिहाई के मामले में अपनी चुप्पी के साथ अपना रुख स्पष्ट कर दिया है।
11 दोषियों को 15 साल जेल की सजा काटने के बाद गुजरात सरकार की छूट नीति के तहत 15 अगस्त को रिहा कर दिया गया था। जिसके बाद से इस मामले ने एक बार फिर से तूल पकड़ लिया है।
मामले को लेकर कांग्रेस सचिव प्रियंका गाँधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि “सरकार ने बलात्कार के दोषी 11 लोगों की रिहाई पर चुप्पी साधकर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। लेकिन देश की महिलाओं को अपने संविधान से उम्मीद है। संविधान अंतिम पंक्ति में खड़ी महिला को न्याय के लिए लड़ने का साहस भी देता है। बिलकिस बानो को न्याय दो।’
बता दें कि गुजरात के रंधिकपुर गांव में बिलकिस बानो के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था। और गोधरा ट्रेन जलने के बाद हुए गुजरात दंगों में 3 मार्च, 2002 को उनकी 3 वर्षीय बेटी सहित उनके परिवार के सात सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया गया था। उस समय वह मात्र 21 साल की थी और साथ ही पांच महीने की गर्भवती भी थी।