
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आज आखिरी चरण का मतदान आज हो रहा है. 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर ये मतदान हो रहे है. इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान सामने आया है. सीएम ने कहा है कि यूपी चुनाव अब निर्णायक दौर में आ चुका है, अबतक 6 चरणों में रुझान भाजपा के पक्ष में है हमने 5 साल में पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम किया है हमने जो कहा वो करके दिखाया 5 साल में यूपी में बहुत कुछ अभूतपूर्व हुआ है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि 1 लाख गांव बिजली से रोशन हुए हैं 2.61 लाख घरों में शौचालय की सुविधा दी गयी है 43 लाख 50 हजार परिवारों को आवास मिला है चूल्हे की जगह रसोई गैस किसी क्रांति से कम नहीं आयुष्मान योजना से गरीबों को मदद मिली है.
आज वाराणसी में मतदान हो रहा है तो कशी का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि वाराणसी चिकित्सा सुविधा का हब बन रहा है. डबल इंजन की सरकार कई विवि बन रहे हैं, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण,काशी धाम का निर्माण हमारी सरकार में हुआ है, 5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है.
कोरोना प्रबंधन का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि यूपी के कोरोना प्रबंधन को दुनिया ने सराहा करोड़ों परिवारों तक मुफ्त राशन पहुंचाया गया. पिछले सरकार की बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 5 साल पहले यूपी में गुंडा,माफियाराज था आज उत्तर प्रदेश में कानून का राज है आज यूपी में सुरक्षित माहौल है अपराधियों,माफियाओं,दंगाइयों पर अंकुश लगाया.
गौरतलब है कि प्रदेश में कुल 6 चरणों के मतदान हो चुके हैं और सातवें और आखिरी चरण का मतदान आज सुबह 7 बजे से हो रहा है. इस मतदान में 613 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीन में आज कैद हो जायेगा. इसमें 6 मंत्री शामिल हैं.