स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नैनीताल जिले में न सिर्फ दूरदराज से सेलानी पहुंच रहे हैं। बल्कि बड़ी संख्या में रोडवेज बस स्टेशन और रेलवे स्टेशनों पर भी भीड़ भाड़ है। वीकेंड होने के चलते पर्यटक भी जिले की ओर बड़ी संख्या में आ रहे हैं, लिहाजा सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट का कहना है कि वीकेंड और स्वतंत्रता दिवस दोनों को देखते हुए पुलिस मुस्तैद है जगह-जगह सादी वर्दी में पुलिस की तैनाती की गई है। यातायात की किसी को परेशानी ना हो इसके लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
इसके अलावा रोडवेज बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन और सार्वजनिक चौराहों पर पिछले 1 सप्ताह से निरंतर चेकिंग की जा रही है। यह वीकेंड और स्वतंत्रता दिवस खुशी और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा सके इसके लिए हर संभव प्रयास किए गए हैं।