INDIA Alliance Meeting: लोकसभा की तैयारियों को लेकर INDIA गठबंधन के घटक दलों की बैठक आज, सीट शेयरिंग सहित इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

INDIA Alliance Meeting: विपक्ष गठबंधन के सामने सीट बंटवारा, न्यूनतम साझा कार्यक्रम, हाल ही संपन्न चार ज्यों में से तीन राज्यों में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद बीजेपी से मुकाबला करने के लिए संयुक्त रणनीति प्रमुख चुनौतियां हैं।  

INDIA Alliance Meeting: लोकसभा की तैयारियों को लेकर INDIA गठबंधन की बैठक मंगलवार को दिल्ली के अशोक होटल में होगी। बैठक की शुरुआत दोपहर तीन बजे से शुरू होगी। मीटिंग में कांग्रेस, RJD, TMC, सपा, JDU के नेता शामिल होंगे। अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, लालू यादव जैसे कई अन्य कद्दावर नेता मौजूद रहेंगे। बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर भी चर्चा हो सकती है।

विपक्ष गठबंधन के सामने सीट बंटवारा, न्यूनतम साझा कार्यक्रम, हाल ही संपन्न चार ज्यों में से तीन राज्यों में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद बीजेपी से मुकाबला करने के लिए संयुक्त रणनीति प्रमुख चुनौतियां हैं।  

बैठक में हिस्सा लेने के लिए गठबंधन के तमाम बड़े नेता देश की राजधानी दिल्ली पहुंच चुके हैं। सोमवार को दिल्ली पहुची पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इंडिया गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार की घोषणा लोकसभा चुनाव 2024 के बाद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा को हराने के लिए गठबंधन सभी मुद्दों को सुलझा लेगा।

Related Articles

Back to top button