Desk : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है, जिसका पहला मुकाबला आज सोमवार को खेला जाएगा। 15 सालों में यह पहला मौका है, जब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इसके पहले साल 2019 में दोनों टीमें टी20 सीरीज खेलने उत्तरी थी, लेकिन भारत को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था।
Excitement levels 🆙
— BCCI (@BCCI) September 19, 2022
A cracking series awaits 💥#TeamIndia | #INDvAUS pic.twitter.com/QFb9xCxn28
ऑस्ट्रेलिया के चार महत्वपूर्ण खिलाड़ी जो टी-20 वर्ल्ड कप में शामिल है, वो टी-20 सीरीज खेलने भारत नहीं आए। भारत में दोनों टीमों ने अब तक आठ मुकाबलें खेलें हैं, जिनमे चार मैच भारत ने जीतें हैं और तीन मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं, जबकि एक मैच का परिणाम नहीं घोषित हो सका। आज का मैच मोहाली में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाना है। इसका लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी कर सकती है, क्योंकि दूसरी पारी में गेंदबाजी करते वक्त पिच पर ओस आ सकती है।
भारत की संभावित प्लेइंग 11 की बात करें तो रोहित शर्मा [कप्तान], केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11 की बात करें तो एरोन फिंच [कप्तान], जोश इंगलिश, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, मैथ्यू वेड, सीन एबॉट, एस्टन एगर, एडम जम्पा, पैट कमिंस और जोश हेज़लवुड।