India vs Pakistan Asia Cup 2022: यहां देख सकते हैं क्रिकेट का महा मुकाबला, जानें अहम बातें !

भारत - पाकिस्तान दोनों टीमें रविवार को दुबई में एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करने ...

भारत – पाकिस्तान दोनों टीमें रविवार को दुबई में एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करने जा रहे है। यह मुकाबला एक ऐसे स्थान पर खेला जा रहा हैं। जहां पिछले वर्ष बाबर आजम की टीम ने भारतीय टीम को 10 विकेट से करारी मात दी थी। जिसके बाद अब भारत के पास उस हार का बदला लेने का भी वक्त होगा।

राजनीतिक तनाव के चलते दोनों टीमें एक दूसरे के साथ कम ही मुकाबले खेलती है। दोनों टीमें मात्र बहु-राष्ट्र टूर्नामेंट में एक-दूसरे से खेलती हैं। उनके पिछले मुकाबले का नतीजा छह देशों के एशिया कप की अगुवाई में चर्चा का विषय रहा है। भारत-पाकिस्तान मैच हमेशा क्रिकेट प्रशंसकों के बीच एक बड़ा मुकाबला होता है। इस मुकाबले को देखने के लिए भारत पकिस्तान ही नहीं बल्कि दुनिया भर के लोग उत्साहित रहते है।

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पिछली हार से सीखा है लेकिन एशिया कप के इस बहुप्रतीक्षित मैच में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी से खेलना एक चुनौती होगी।

भारत में क्रिकेट प्रशंसक इस मुकाबले को शाम 7.30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं और प्रशंसक भारत में डिज्नी + हॉटस्टार ऐप पर भी इस गहन खेल का ऑनलाइन भी आनंद ले सकते है।

भारत:

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, अवेश खान, दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल

पाकिस्तान

बाबर आजम, शादाब खान, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर, आसिफ अली, मोहम्मद हसनैन।

Related Articles

Back to top button