जी- 20 के लोगो के साथ जगमग हुई भारत की ऐतिहासिक व राष्ट्रीय इमारतें, एक हफ्ते तक रहेगी धूम

भारत को जी 20 की अध्यक्षता मिलने की खुशी में देशभर की 100 ऐतिहासिक व राष्ट्रीय इमारतों को रंग बिरंगी लाइटों और जी- 20 के लोगो के साथ जगमग...

रिपोर्ट- हरीश भण्डारी

ड़ेस्क: भारत को जी 20 की अध्यक्षता मिलने की खुशी में देशभर की 100 ऐतिहासिक व राष्ट्रीय इमारतों को रंग बिरंगी लाइटों और जी- 20 के लोगो के साथ जगमग किया गया है। इन सभी धरोहरों में उत्तराखंड से एकलौता जागेश्वर मंदिर समूह को भी शामिल किया गया है। दिल्ली से पहुंची टीम ने विगत शाम जागेश्वर मंदिर को सतरंगी लाइटों से सरोवर कर दिया साथ ही मंदिर समूह में जी ट्वेंटी का डिजिटल लोगो भी लगाया गया है। यह इमारतें अगले एक हफ्ते तक सतरंगी लाइटों के साथ चमकेगी।

बतादें कि भारत को जी -20 की अध्यक्षता का गौरव प्राप्त हुआ है। इस खुशी में सांस्कृतिक मंत्रालय ने देश की 100 प्रमुख शहरों को अगले 7 दिनों तक रंग बिरंगी लाइटों से सजाने का फैसला लिया है। संस्कृति मंत्रालय ने लाइटिंग के लिए उत्तराखंड में जागेश्वर मंदिर समूह को भी देश की 100 धरोहरों में शामिल किया है।

जागेश्वर मंदिर समूह को एक हफ्ते तक रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। साथ ही मंदिर समूह में जी-20 का डिजिटल लोगों की लगाया गया है। इससे मंदिर के पुजारियों और स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है। इसके लिए पुजारियो ने भारत सरकार का आभार व्यक्त किया है।

Related Articles

Back to top button
Live TV