NDA में RLD के शामिल होने की पहल तेज, पीएम मोदी से मुलाकात कर जयंत लेंगे फैसला

खबर आ रही है कि पीएम मोदी की जयंत चौधरी से मुलाकात संभावित है। जयंत, चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने पर पीएम का आभार जताएंगे।

लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ गयी है, राजनीतिक सरगर्मियां वैसे ही बढ़ती जा रही हैं। चुनाव को देखते हुए पार्टियों में उलटफेर और मुलाकात का दौर तेजी से चल रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि पीएम मोदी की जयंत चौधरी से मुलाकात संभावित है। जयंत, चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने पर पीएम का आभार जताएंगे।

राष्ट्रीय लोकदल के नेता और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने के एलान के बाद भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने का फैसला ले लिया है और लगभग यह स्पष्ट कर दिया है कि वो आगामी लोकसभा चुनाव में एन.डी.ए के साथ है पर अभी इस पर किसी भी तरह का अधिकारिक कोई फैसला नही लिया गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनडीए में आरएलडी के शामिल होने की पहल तेज हो गई है। जयंत चौधरी पीएम मोदी से मिल सकते हैं। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद जयंत फैसला लेंगे और यूपी में बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। इसके साथ ही जयंत चौधरी पीएम मोदी से मिलकर चौधरी साहब को भारत रत्न देने पर आभार जताएंगे।

Related Articles

Back to top button