IPS Transfer: देर रात 11 आईपीएस अफसरों का हुआ तबादला, जानें किसे कहां मिली तैनाती

उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल का सिलसिला लगातार जारी है। प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुचारु और सुदृढ़ बनाये रखने के लिए एक बार फिर से आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं

उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल का सिलसिला लगातार जारी है। प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुचारु और सुदृढ़ बनाये रखने के लिए एक बार फिर से आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। आज शासन ने 11 आईपीएस अधिकारियों को स्थानांतरण पत्र पकड़ा दिया है। तबादलो के जरिए कई जिलों के एसपी बदले गए है। ऐसा मानना है कि ये तबादले प्रदेश में कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए किए गए है। शासन की मंशा है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था के साथ कोई खिलवाड़ न किया जा सके।

प्रदेश में पिछले काफी समय से अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला जारी है। योगी सरकार ने एक बार फिर 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इन तबादलों के पीछे सरकार की मंशा है की सरकारी काम काज को और तेज़ी से किया जा सके। इन तबादलों में बृजेश कुमार को कौशाम्बी का एसपी बनाया गया है।

इन आईपीएस अफसरों का हुआ तबादल

  • सिद्धार्थ शंकर मीना पुलिस अधीक्षक उन्नाव
  • ओमवीर सिंह एसपी गाजीपुर बनाए गए
  • हेमराज मीना एसएसपी मुरादाबाद बने
  • बृजेश कुमार एसपी कौशाम्बी बनाए गए
  • हेमंत कुटियाल प्रतीक्षारत किए गए
  • बोत्रे रोहन प्रमोद प्रतीक्षारत किए गए
  • निखिल पाठक एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना लखनऊ
  • बृजेश सिंह एसपी लॉ एंड ऑर्डर मुख्यालय
  • दिनेश त्रिपाठी को प्रतीक्षारत किया गया
  • दिनेश सिंह एसपी बाराबंकी बनाए गए
  • अनुराग वत्स प्रतिनियुक्ति पर भेजे गए

Related Articles

Back to top button