IT RAID : पॉलिटिकल पार्टी के फंड को लेकर IT की बड़ी कार्यवाही, देश के कई प्रदेशों में छापेमारी !

देशभर में आज इनकम टैक्स विभाग का बड़ा एक्शन नजर आ रहा है। चुनाव आयोग की रिपोर्ट के बाद IT का बड़ा एक्शन सामने आया हैं...

देशभर में आज इनकम टैक्स विभाग का बड़ा एक्शन नजर आ रहा है। चुनाव आयोग की रिपोर्ट के बाद IT का बड़ा एक्शन सामने आया हैं। पॉलिटिकल फंडिंग मामले में देशभर के 100 से ज्यादा ठिकानों पर आईटी की रेड जारी हैं। दिल्ली के अतिरिक्त यूपी, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, हरियाणा, छत्तीसगढ़ और राजस्थान जैसे राज्यों में आईटी की टीमें पहुंचीं हैं। दिल्ली के कई बड़े कारोबारी टैक्स चोरी के मामले में आईटी के रडार पर हैं।

यूपी के 24 ठिकानों पर आयकर विभाग छपेमारी कर रहा हैं। प्रदेश की एक पार्टी राष्ट्रीय समाजवादी क्रांतिकारी पार्टी के अध्यक्ष गोपाल राय के घर आईटी की छापेमारी जारी हैं। हुसैनगंज के छितवापुर लालकुआ में उनके आवास पर आयकर विभाग के अधिकारी छानबीन कर रहे हैं।

पूरे राजस्थान में 53 जगहों पर इनकम टैक्स ने छापेमारी की हैं। राजस्थान के जयपुर में बड़े उद्योगपतियों के घर व उनके ठिकानों पर आयकर विभाग ने रेड की हैं। सुप्रीम कोर्ट के एक बड़े वकील के घर भी छापेमारी की गयी हैं। आईटी के अधिकारियों ने सुरक्षा के लिए CRPF के जवानों को भी साथ लिया है।

बतादें कि कुछ दिन पूर्व ही प्रदेश में कई बड़े अधिकारीयों के घर छापेमारी की गयी थी। लखनऊ में जगह जगह चली छापेमारी में गोमती नगर के विभूति खंड फरीदी नगर में दो प्राइवेट कंपनियों के दफ्तरो को भी खंगाला गया था। आयकर विभाग की छापेमारी में कई लोगों के यहां ठोस सुराग हाथ लगे थे।

Related Articles

Back to top button