
जम्मू कश्मीर में चुनाव कराए जाने के अटकलों के बीच केंद्रीय चुनाव आयोग तैयारी में जुटा हुआ है. आम चुनाव के संकेतों के बीच केंद्रीय चुनाव आयोग ने सभी दलों को सोमवार को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आमंत्रित किया है. जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को आम चुनाव के लिहाज से ईवीएम का डेमो देने के लिए आमत्रित किया है.
नई ईवीएम के डेमो के लिए चुनाव आयोग ने जम्मू कश्मीर की मुख्य राजनितिक दल पीडीपी और नेशनल कांफ्रेंस को भी न्योता भेजा है. सोमवार 16 जनवरी को केंद्रीय चुनाव आयोग नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में नई वोटिंग मशीन (New EVM) का तकनीकी प्रदर्शन सभी दलों के सामने करेगा.
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक संघ शासित प्रदेश में जल्द ही चुनाव कराए जा सकते हैं. हालांकि चुनाव आयोग ने अब तक ये साफ नहीं किया है कि क्या ईवीएम की प्रदर्शनी जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव से संबंधित है अथवा नहीं. बहरहाल, चुनाव आयोग ने सभी सियासी दलों को नए ईवीएम का तकनिकी प्रदर्शन करने के लिए आमंत्रित किया. ऐसे में केंद्र सरकार को भी इसका इंतजार है कि चुनाव आयोग के निमंत्रण के बाद विभिन्न सियासी दलों का क्या रुख रहता है.