महबूबा मुफ्ती को तगड़ा झटका! सरकार ने 24 घंटे के अंदर सरकारी बंगला खाली करने का दिया नोटिस…

बीते 15 अक्टूबर को मुफ्ती ने श्रीनगर में गुप्कर रोड स्थित अपने आधिकारिक आवास-फेयरव्यू गेस्ट हाउस को छोड़ दिया था. जिसके बाद सरकारी आवास को खाली करने को लेकर उन्हें नोटिस जारी किया गया है. इस नोटिस का जवाब देने के लिए महबूबा मुफ्ती को सात दिन का समय दिया गया है.

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को 24 घंटे के अंदर अपना आवास खाली करने के लिए कहा गया है. यह इस साल दूसरी बार हो रहा है जब नोटिस जारी करके 24 घंटे के अंदर महबूबा मुफ्ती को सरकारी आवास छोड़ने को कहा गया है. ये आवास दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के खानबल क्षेत्र में स्थित है.

सरकार ने उन्हें ये हाउसिंग कॉलोनी क्वार्टर आवंटित किया था जिसे अब महबूबा मुफ्ती को खाली करना पड़ेगा. एक स्थानीय अखबार ग्रेटर कश्मीर के अनुसार, मुफ्ती के अलावा, तीन पूर्व विधायकों को भी उसी सरकारी क्वार्टर में अपने-अपने आवास खाली करने के लिए कहा गया है.

दरअसल, बीते 15 अक्टूबर को मुफ्ती ने श्रीनगर में गुप्कर रोड स्थित अपने आधिकारिक आवास-फेयरव्यू गेस्ट हाउस को छोड़ दिया था. जिसके बाद सरकारी आवास को खाली करने को लेकर उन्हें नोटिस जारी किया गया है. इस नोटिस का जवाब देने के लिए महबूबा मुफ्ती को सात दिन का समय दिया गया है.

गुपकार रोड हाउस उनके पिता और पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद को 2005 में आवंटित किया गया था. मुफ्ती 2016 से 2018 के बीच मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान और उसके बाद भी यहां रहती थीं. जिसे अब उन्हें खाली करना पड़ेगा.

Related Articles

Back to top button