जम्मू-कश्मीर के डोडा में एक बड़ा हादसा हुआ है। आपको बता दें यहां एक मेटाडोर खाई में गिर गई। हादसे में करीब 10 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 15 लोग गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे है। वहीं, हादसे की सूचना के बाद आसपास के ग्रामीण राहत और बचाव के लिए मौके पर पहुंचे। उन्होंने सेना के जवानों के साथ मिलकर घायलों को खाई से निकाल और जिला अस्पताल पहुंचाया।
यह दुर्घटना गुरुवार की सुबह घटी है। ठाठरी इलाके से जिला मुख्यालय डोडा आ रही मेटाडोर करीब आठ बजे सुईबारी कराड़ा के पास खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और सेना को दी। इसके तुरंत बाद सेना के जवान मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की सहायता से खाई में उतर घायलों को बाहर निकालने का प्रयास शुरु कर दिया।