प्रोडूसर बोनी कपूर और श्री देवी के बेटी जहान्वी की नयी फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है. जहान्वी के फैंस को इस फिल्म का लम्बे समय से इंतज़ार है हालाँकि इसकी शूटिंग उन्होंने काफी समय पहली ही पूरी कर ली थी. इस फिल्म में वो एक ड्रग डीलर के किरदार में नज़र आने वाली है.उसका नाम जाया कुमारी है. फिल्म में जया की माँ को कैंसर जैसी भयानक बीमारी से ग्रस्त दिखाया गया है , जिसके लिए उसे पैसे जुटाने होते है इसलिए वो अपनी माँ के लिए पैसो का इंतेज़ाम करने के लिए ड्रग डीलर का काम शुरू करती है.
फिल्म में उनके साथ दीपक डोबरियाल भी नज़र आएंगे. लोगो को इस बार जहान्वी की फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है जाह्नवी कपूर गुडलक जेरी में अपने नए अवतार से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए तैयार हैं। गुडलक जैरी ने निश्चित रूप से अपने नए पोस्टरों के साथ लोगों का ध्यान खींचा है.GoodLuckJerry की स्ट्रीमिंग 29 जुलाई से disneyplushotstar . पर ,गुडलक जैरी के पहले पोस्टर में, जान्हवी को अपने दोनों हाथों से बंदूक पकड़े हुए देखा जा सकता है और वह डरी हुई और तनावग्रस्त लग रही है। दूसरे पोस्टर में वह अपना चेहरा छुपा रही हैं.