Bharat Samachar Desk: हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के सुप्रीमो व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होनें आज शुक्रवार को विधानसभा के बाहर नीतीश के खाने में साजिश करने का जिक्र किया है. उनका कहना है कि नीतीश कुमार के खाने में साजिश किया जा रहा है. और उनके खाने में जहरीला पदार्थ मिला कर खिलाया जा रहा है. ताकि मुख्यमंत्री की गद्दी किसी और को मिल जाए.
बता दें कि जीतनराम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा दावा किया है. मांझी ने कहा है कि सीएम नीतीश कुमार के खाने मे साजिश किया जा रहा है. इसलिए उन्होनें महिलाओं को लेकर विवादित टिप्पणी कि है. और फिर मेरा अपमान भी किया है. और वह राष्ट्रपति, गृहमंत्री से दिवाली के बाद मुलाकात कर बिहार सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की भी मांग करेंगे.
दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने विवादित बयान को लेकर बीते कुछ दिनों से चर्चा में बने हुए है. ऐसे में उन्होनें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी को भी अपमान भी किया है. जिसे लेकर मांझ ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होनें कहा कि नीतीश के खाने में साजिश किया जा रहा है. इसलिए उन्होनें महिलाओं को लेकर क्या-क्या नही बोला है. जिससे पुरा संसार वाकिफ हो गया है. मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार को ईलाज की जरुरत है. उनकी जांच होनी चाहिए कि उनके खाने में कोई जहरीला पदार्थ मिला कर तो नहीं खिलाया जा रहा है. जिससे उनकी स्वास्थय सही नही है. इसलिए कुछ दिनों से विवादित बयान दे रहे है.