
कानपुर नगर निगम ने आज सरकारी जमीन और पार्क पर अवैध कब्जा जमाए लोगों पर जमकर बुलडोजर चलाया. काकादेव इलाके में आरएस पुरम क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण ढहाए गया करीब 2 बीघा जमीन पर मौजूद पार्क में लोगों ने अवैध स्टैंड, चट्टा और अतिक्रमण कर कमरे बना रखे थे.
आज नगर निगम जोन 6 में आने वाले इस इलाके में आरआरएफ, प्रवर्तन दस्ता, नगर निगम के अधिकारी और स्थानीय पुलिस मुस्तैद रही. इस बीच अवैध कब्जा हटाने पहुंचे अधिकारियों पर पैरवी भी काफी दबाव पड़ा लेकिन नगर आयुक्त के निर्देशों पर बुलडोजर लगातार चलता रहा.
इस दौरान अवैध कब्जा जमाए लोग अधिकारियों से नोंक झोंक करते भी दिखे लेकिन नगर निगम का बुलडोजर नहीं थमा इस दौरान जोनल अधिकारी विनय प्रताप ने बताया की जब वो मौके पर पहुंचे तो तमाम लोगों के पैरवी वाले फोन कॉल आने लगे लेकिन वो पूरा पार्क साफ कराकर ही घर जायेंगे.गौरतलब है कि नगर निगम ने इस इलाके में करीब 26 बीघा जमीन पर अतिक्रमण को चिन्हित किया है और आने वाले दिनों में उस पर बुलडोजर द्वारा कार्रवाई की जाएगी.