कानपुर : अपराध को लेकर डीजीपी मुकुल गोयल ने कहा- प्रदेश में हो रही हत्या की घटनाओं में आई भारी कमी

उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ समय में लगातार अपराध की घटनाओ मे बढ़ोत्तरी दखने को मिल रही है। जिसे लेकर डीजीपी मुकुल गोयल ने मीडिया से बात करते हुए प्रदेश में बढ़ रहे अपराध पर कहा कि प्रदेश में हो रही हत्याओं की घटनाओं में कमी आई है। महिला सशक्तिकरण सबसे अहम पहलू है।

कानपुर शहर में महिला अपराधों को देखते हुए 3 थानों का निर्माण हुआ है ऐसे ही महिलाओं की जनसंख्या के हिसाब से प्रदेश में महिला थानों का निर्माण कराया जाएगा। इसके साथ ही यूपी के बरेली में दिए गए तौकीर रजा के विवादित बयान को लेकर कहा कि संवेदनशील बयानों को देने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बरेली में दिए गए बयान को तौकीर रजा ने बताया कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर दिखाया गया है। वही प्रयागराज में हुई घटना पर डीजीपी मुकुल गोयल ने कहा कि घटना बेहद दुखद है प्राथमिकता रहेगी कि यह घटना सही ढंग से खोली जा सके।

Related Articles

Back to top button