कानपुर : चमनगंज के सेंट्रल बैंक के पास चली गोली, बाइक सवारों ने एक युवक को पीटने के बाद मारी गोली…

कानपुर में देर रात चमन गंज थाना क्षेत्र में बाइक सवारों ने एक युवक को पीटने के बाद गोली मार दी। घटना की जानकारी मिलते ही सूचना पर तत्काल आलाअधिकारी समेत फोर्स मौके पर पहुंची जांच पड़ताल में जुट गई।

बेकनगंज निवासी याकूब खान का बेटा चनमगंज थाना क्षेत्र सेंट्रल पार्क के पास किसी काम से गया था। इसी बीच तीन बाइक सवार आधा दर्जन लोगों ने उसे घेर कर पहले मारपीट की और फिर गोली मार दी। फायरिंग के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। क्षेत्र में गोली की घटना की सूचना पर एसीपी सीसामऊ समेत थाना चमन गंज थाने की फोर्स मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

एसीपी निशंक शर्मा ने बताया है कि एक युवक पर कुछ लोगों के द्वारा गोली चलाने का मामला प्रकाश में आया है। तत्काल मौके में पहुंचकर जांच कर की जा रही है। तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button