कानपुर हिंसा मामला : सियासी लाभ लेने के लिए रची गई थी साजिश, जांच के दायरे में कई ‘सफेदपोश’

अब तक मामले में कुल 36 के आस पास उपद्रवियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सख्ती से पूछताछ और योगी सरकार के बुलडोजर के खौफ से गिरफ्तार उपद्रवियों ने पुलिस के सामने कई राज उगलें है. ऐसे में यह भी अपडेट है कि कानपुर हिंसा के सूत्रधार कई 'सफेदपोश' जांच के दायरे में हैं.

शुक्रवार को कानपुर में दो समुदायों के बीच हुई हिंसा को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. पिछले 24 घंटों से लगातार खुफिया एजेंसियां और पुलिस की टीमें मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रहीं थी. ऐसे में शनिवार को पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. यूपी STF ने लखनऊ से हयात जफर हाशमी को गिरफ्तार कर लिया.

वहीं शनिवार को ही खबर यह भी आई कि कानपुर हिंसा मामले को लेकर मोबाइल सीडीआर से कई बड़े राज खुल सकेंगे. यह भी जानकारी सामने आई है कि यह हिंसा सियासी लाभ उठाने के लिए एक साजिश थी. बहरहाल, मोबाइल सीडीआर से कई बड़े राज खुल सकते हैं जिससे कई उपद्रवी बेनकाब हो जाएंगे. ताजा अपडेट के मुताबिक, मोबाइल सीडीआर से लापरवाही बरतने वाले थानेदारों पर भी कड़ा एक्शन होगा.

अब तक मामले में कुल 36 के आस पास उपद्रवियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सख्ती से पूछताछ और योगी सरकार के बुलडोजर के खौफ से गिरफ्तार उपद्रवियों ने पुलिस के सामने कई राज उगलें है. ऐसे में यह भी अपडेट है कि कानपुर हिंसा के सूत्रधार कई ‘सफेदपोश’ जांच के दायरे में हैं.

गौरतलब हो कि हिंसा के तुरंत बाद देर शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शासन के आला अफसरों के साथ हाई लेवल बैठक की थी और अफसरों को निर्देश दिया था कि हिंसा से जुड़े किसी भी आरोपी को बख्सा ना जाए और सख्त एवं कठोर कार्रवाई हो. सीएम के इस निर्देश का असर हुआ और यूपी STF ने 24 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी को धर दबोचा.

Related Articles

Back to top button
Live TV